रांची:रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में जल्द पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत का दौर जारी है. विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विवि. प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है.
राज्य के विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की मांग लगातार की जा रही थी. कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों द्वारा इललीगल तरीके से घुसकर हंगामा करने का मामला अक्सर सामने आ रहा था. इसके लिए आरयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया.