झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू प्रशासन का निर्णय, राज्य के सभी कॉलेजों में होगी पुलिस पिकेट की व्यवस्था - ईटीवी झारखंड न्यूज

आरयू के कई कॉलेजों में अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है, राज्य के कई छात्र संगठनों द्वारा लगातार  विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट की मांग की जा रही थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों में पुलिस पिकेट लगाने का निर्णय लिया है.

सभी कॉलेजों में होगी पुलिस पिकेट

By

Published : Jul 28, 2019, 2:03 PM IST

रांची:रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में जल्द पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत का दौर जारी है. विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विवि. प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


राज्य के विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की मांग लगातार की जा रही थी. कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों द्वारा इललीगल तरीके से घुसकर हंगामा करने का मामला अक्सर सामने आ रहा था. इसके लिए आरयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें:-स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, क्रिकेट मैच और मार्चपास्ट की भी तैयारियां शुरू

आरयू की प्रोवीसी कामिनी कुमार ने बताया कि कॉलेज कैंपस में अक्सर किसी न किसी तरह की विवाद की घटनाएं हो रही थी, इसके लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details