झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी की शुरू, एआरओ के लिए आयोजित की जा रही है ट्रेनिंग - झारखंड में चुनाव

झारखंड में चुनाव की तिथि घोषित होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे

By

Published : Sep 23, 2019, 8:02 PM IST

रांची: प्रदेश में चुनाव की तिथि घोषित होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ राज्य में निर्वाचन आयोग भी सक्रिय हो गया है. इस बाबत सोमवार को निर्वाचन आयोग ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में राज्य के सभी 81 विधानसभा इलाकों से आये सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा
ट्रेनिंग को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. इसी को देखते हुए आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन तैयारियों के तहत एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हर विधानसभा इलाके से तीन-तीन एआरओ हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो अपने-अपने जिलों में जाकर ट्रेनिंग देंगे. इसके अलावा सभी जिलों के आरओ की ट्रेनिंग दिल्ली में 16 से 19 अक्टूबर तक होगी. ऐसे में जब तक इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होगा तब तक कैपेसिटी का बिल्डिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं एक महीने तक चलने वाला यह ट्रेनिंग प्रोग्राम रांची के अलावा दुमका में भी चलेगा.

यह भी पढ़ें- जन-आशीर्वाद यात्रा के क्रम में दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री, कई जनसभाओं को किया संबोधित

ट्रेनिंग नहीं पास करने वाले अधिकारियों की दोबारा ट्रेनिंग
सोमवार से शुरू हुई इस ट्रेनिंग के बाद सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को परीक्षा पास करनी होगी. जो भी अधिकारी परीक्षा पास नहीं करेंगे उन्हें दोबारा ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके अलावा दोबारा परीक्षा पास नहीं करने वाले लोगों का एआरओ पद भी छिन सकता है, इसकी संभावना भी जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details