झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सेना बहाली की शुरुआत, पहले दिन 54 युवाओं ने पास किया मेडिकल टेस्ट

रांची में बुधवार से सेना बहाली की शुरुआत हो गयी है. पहले दिन इस बहाली प्रक्रिया में 54 युवाओं को मेडिकली फिट घोषित कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान में आयोजित सेना बहाली में झारखंड के 24 जिले के योग्य पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

army recruitment started in morhabadi ground of ranchi
रांची में सेना बहाली की शुरुआत

By

Published : Mar 11, 2021, 9:24 AM IST

रांची: बुधवार को सेना बहाली की शुरुआत हो गयी. मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस सेना बहाली में झारखंड के 24 जिले के योग्य पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बहाली के दौरान जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, वो मेडिकल जांच और लिखित परीक्षा में भाग ले पाएंगे. सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना में उल्लेखित मूल दस्तावेज और एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी भर्ती वर्ष के दौरान केवल एक विशिष्ट श्रेणी में भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर से IOC के अध्यक्ष चुने गए थॉमस बाक

जाली दस्तावेज देने पर होगी कार्रवाई

अभ्यर्थियों को खासतौर पर सलाह दी गई है कि वह अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता की सही जानकारी दें. अभ्यर्थी का सेना में चयन बहाली में जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा. अगर कोई अभ्यर्थी जाली दस्तावेज एडमिट कार्ड के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि और समय पर ही बहाली में आयें. दलालों से सावधान रहने का निर्देश उप महानिदेशक, भर्ती बिहार और झारखंड ने कहा है कि सेना बहाली की प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी और बाहरी प्रभाव से मुक्त है. उन्होंने झारखंड के युवकों और मीडिया से दलालों के खिलाफ मिलकर कार्य करने की अपील की है, ताकि राज्य को दलालों के प्रभाव से मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें-सांसद महेश पोद्दार के सवाल का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब, कहा- झारखंड के 15 हजार घरों तक पहुंची पाइपलाइन से पीएनजी

कोविड गाइडलाइंस का पालन जरूरी

सभी अभ्यर्थियों को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना और सेनेटाइजर आवश्यक रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. बहाली में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी की ओर से कोविड-19 मुक्त या असंक्रमित प्रमाण पत्र पेश करना आवश्यक होगा. प्रमाण पत्र का प्रारुप सेना भर्ती कार्यालय रांची अधिसूचना में उल्लेखित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details