रांची:राजधानी रांची में सेना की जमीन घोटाले जांच को लेकर ईडी पूरी तरह से रेस हो चुकी है. एक तरफ जहां निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन से लगातार पांचवें दिन पूछताछ हुई. वहीं अब ईडी जमीन के वास्तविक मालिक जयंत करनाड के द्वारा सौंपे गए सारे दस्तावेजों की भी जांच एफएसएल से करवाने की तैयारी में है.
फॉरेंसिक जांच के बाद ही गड़बड़ी का हुआ था खुलासा:ईडी ने गुरुवार को सेना की 4.55 एकड़ की रजिस्ट्री जयंत करनाड से लेने वालों से भी पूछताछ की, वहीं अब ईडी सेना की जमीन की रजिस्ट्री के मामले में जयंत करनाड के द्वारा सौंपे गए सारे दस्तावेजों की भी जांच एफएसएल से कराएगी. इससे पहले ईडी ने सेना की जमीन की खरीद के मामले में प्रदीप बागची के सभी कागजातों की जांच एफएसएल से कराई थी, जिसमें कागजों में हेरफेर और फर्जीवाड़े की बात प्रमाणित हुई थी. फॉरेंसिक जांच के बाद ही ईडी ने यह पाया है कि अफसर अली, प्रदीप बागची समेत अन्य का गिरोह कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के यहां से कागजों में हेरफेर कराता था, इसके बाद इन्हीं कागजों के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री करा ली जाती थी.
जयंत करनाड ने सौंपे हैं दस्तावेज:बुधवार को ईडी ने जमीन के असल मालिक होने के दावेदार जयंत करनाड का बयान भी दर्ज किया था. जयंत करनाड ने जमीन के मूल खतियान से लेकर सेना के साथ किराए के करारनामें और हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी ईडी को बुधवार को ही सौंपी थी. कागजात हासिल होने के बाद अब ईडी दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच कराएगी, वहीं अन्य सारे कागजातों का भी सत्यापन कराया जाएगा.
गुरुवार को जमीन खरीदने वालों से भी हुई पूछताछ:ईडी ने गुरुवार को जमीन की रजिस्ट्री लेने वाले कुछ लोगों का भी बयान दर्ज किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. जयंत करनाड से रजिस्ट्री लेने वालों की डीड की जांच में यह बात सामने आयी है कि अब तक किसी ने पूरा भुगतान करनाड को नहीं किया था. जबकि 2019 में जयंत करनाड ने 13 लोगों को जमीन की रजिस्ट्री की थी.
छवि रंजन की रिमांड का आखिरी दिन:जमीन घोटाले की जांच में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन से शुक्रवार को ईडी रिमांड पर आखिरी दिन पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान अब तक छवि रंजन सत्ता के गलियारों में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश और कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से संबंधों से इंकार किया है. जबकि तमाम दस्तावेज छवि की बात को गलत साबित कर रहे है. रांची में चेशायर होम, सेना जमीन, बाजरा जमीन समेत अन्य कई जमीनों में गड़बड़ियों को लेकर ईडी छवि रंजन से सवाल जवाब कर रही है. शुक्रवार के बाद उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग ईडी करेगी.