रांचीः सेना की जमीन घोटाला मामले से जुड़े सभी 7 आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. सभी आरोपियों की आज रिमांड अवधि खत्म हो रही थी. इसी को लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने 7 में से 6 आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया. पूर्व में सभी को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया था. इसके बाद दोबारा 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था. एक आरोपी फैयाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः जमीन घोटाला मामले की जांच के लिए ईडी पहुंची रांची रजिस्ट्री ऑफिस, विवादित जमीन के दस्तावेजों को खंगाला
बता दें कि सेना की जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री मामले में सात लोगों को रिमांड में लिया गया है. आज झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की चल रही ईडी की जांच में जिन सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, सभी को ईडी कोर्ट में पेश किया गया.
सभी आरोपियों को ईडी कोर्ट में लाने से पहले ईडी कार्यालय में मेडिकल करवाया गया. जिसमें सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं. जमीन घोटाले के इन सभी 7 आरोपियों को रिमांड में दिए गए दिन की रिमांड अवधि समाप्त हो गई है. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सभी लोगों को कोर्ट ले जाया गया है. इससे पहले सदर अस्पताल के डॉक्टर आरके जयसवाल ने सभी लोगों की मेडिकल की जांच की. जांच रिपोर्ट के अनुसार सभी लोग स्वस्थ हैं, किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं है. डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि कोर्ट की प्रक्रिया के अनुसार जो लोग रिमांड में होते हैं 48 घंटे के भीतर उनकी मेडिकल जांच की जाती है, उसी के तहत जांच की गई है.
जमीन घोटाले से जुड़े सभी सात आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी कोर्ट में लाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी फिर से इन लोगों की रिमांड मांग सकता है. बहरहाल कोर्ट की प्रक्रिया मैं आगे क्या होता है यह देखने वाली बात होगी.