झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में झारखंड के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, डिफेंस सप्लाई कोर में संतरी की ड्यूटी पर थे तैनात - chandigarh army personal murder

चंडीगढ़ की डिफेंस सप्लाई कोर में तैनात आर्मी के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आर्मी जवान की पहचान मूल रूप से झारखंड के रहने वाले 41 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है.

Army jawan dies in Chandigarh under suspicious circumstances
जवानों ने खुद को मारी गोली

By

Published : Jul 23, 2020, 10:05 PM IST

चंडीगढ़:सेक्टर-31 के बहलाना में डिफेंस सप्लाई कोर में तैनात संतरी की बुधवार रात ड्यूटी के दौरान गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक आर्मी जवान की पहचान मूल रूप से झारखंड के रहने वाले 41 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है.

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. साथ ही मृतक का कोरोना टेस्ट कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-32 अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से झारखंड के रहने वाला 41 वर्षीय मनोज आर्मी में बतौर सिपाही के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि वो बुधवार 8:00 से रात 10:00 बजे तक बहलाना में स्थित डिफेंस सप्लाई कोर में संतरी ड्यूटी पर था.

ये भी पढ़ें-अंबाला: कारपेंटर हत्या मामले में आरोपी रेलवे गार्ड गिरफ्तार

ड्यूटी के दौरान करीब रात 9:30 बजे करीब पास ही में मौजूद सरकारी क्वार्टर में रह रहे अधिकारी ने गोली चलने की आवाज सुनी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि सिपाही गोली लगने से बुरी तरह से खून में लथपथ हालत में तड़प रहा है.

जिसके बाद उसे तुरंत कमांड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस और डिफेंस विभाग घटना को लेकर गहनता से जांच करने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details