रांची:सेना बहाली प्रक्रिया में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 25 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो गई है. सोमवार को इसके बारे में सूचना जारी की गई. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया है.
रांची: कोरोना संक्रमण के चलते सेना बहाली की परीक्षा स्थगित
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रांची में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित सेना बहाली प्रक्रिया में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा फिलहाल स्थगित हो गई है. 25 अप्रैल को सामान्य प्रवेश परीक्षा होने वाली थी.
रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सेना बहाली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा स्थगित
इसे भी पढ़ें-वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर
बता दें कि मार्च महीने में सेना बहाली रैली का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया था. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब कोविड से हो रही चारों तरफ बदहाली को देखते हुए फिलहाल के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है.