रांचीःराजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर निगम पानी टंकी के समीप ब्लू जैकेट और ब्लू पैंट पहने हुए एक युवक हथियार लेकर कर घूम रहा है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में एक टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पानी टंकी के समीप से ब्लू जैकेट पहने युवक को देखा. वहीं युवक पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा. जिसपर पुलिस ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया.
युवक के पास से देसी कट्टा और गोलियां बरामदःयुवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की हैं. इसके बाद पुलिस ने फौरन मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम आसिफ अंसारी है. पुलिस की गिरफ्त में युवक ने बताया कि वह हथियार को बेचने के लिए घूम रहा था.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारीः पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर हथियार कहां से लाया जाता है और अब तक किन लोगों को हथियार की सप्लाई की गई है. साथ ही पुलिस हथियार के तस्करों के सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है. सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है.