रांची: विजयदशमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के अखाड़े का उद्घाटन वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने ने तलवार भांज कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
रांची में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद रामटहल चौधरी ने तलवार भांजकर किया प्रतियोगिता का उद्घाटन - रांची न्यूज
रांची में विजयदशमी के अवसर पर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाता है.
विजयदशमी के अवसर पर महावीर मंडल पिथोरिया के तत्वधान में दुर्गा मंदिर प्रांगण में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है. दूरदराज से लोग बाजे-गाजे और अस्त्र-शस्त्र के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचते हैं. इस दौरान सैकड़ों अखाड़े के टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. वहीं, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाता है.
मौके पर उपस्थित रामटहल चौधरी ने कहा कि हर साल महावीर पिथोरिया की ओर से अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस दौरान उन्होंने तमाम लोगों को और रामनवमी और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी.