रांचीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सरकार से आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे 3540 प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए मांग रखी है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, आंध्र से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग - अर्जुन मुंडा ने की आंध्र से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग की
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सरकार से आंध्र प्रदेश के चित्तूर में फंसे 3540 प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए मांग रखी है.
और पढ़ें- भूख से लगातार हो रही मौत राज्य सरकार के निकम्मेपन का प्रमाण: रघुवर दास
पत्र में अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार से केंद्रीय रेल मंत्रालय से बात कर मजदूरों के लिए आंध्र प्रदेश से स्पेशल ट्रेन चलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस बाबत आंध्र सरकार की ओर से भी मांग रखी जा चुकी है. उन्होंने तिरूपति से सांसद बल्ली दुर्गा जी प्रसाद के ईमेल के बारे में बताते हुए कहा कि सांसद ने बताया है कि मजदूरों ने तिरूपति जिला प्रशासन के पास जाकर घर वापसी के लिए पंजीकरण कराया है. अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील की है.