नई दिल्ली: भारत सरकार में मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी वोटों की गिनती जारी है, अभी तो ऊपर नीचे चलता रहेगा लेकिन आखिरी में बीजेपी के पक्ष में नतीजे रहेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि अंत में नतीजे बीजेपी की ओर ही रहेंगे, जनता पर हम लोगों को विश्वास है, अभी शुरूआती दौर है इसलिए नतीजों में ऊपर नीचे होता रहता है.
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: अर्जुन मुंडा ने कहा- शाम तक नतीजे BJP के पक्ष में हो जाएंगे, अभी बहुत कुछ है बाकी - भारत सरकार में मंत्री अर्जुन मुंडा
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इसमें महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है, बीजेपी सत्ता से पिछड़ती दिख रही है. मौजूदा स्थिति पर झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया दी है. देखें अर्जुन मुंडा ने क्या कहा.
![झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: अर्जुन मुंडा ने कहा- शाम तक नतीजे BJP के पक्ष में हो जाएंगे, अभी बहुत कुछ है बाकी Arjun Munda reaction on Jharkhand Assembly Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5464982-thumbnail-3x2-news.jpg)
अर्जुन मुंडा
देखें अर्जुन मुंडा ने क्या कहा
ये भी देखें-सत्येंद्र नाथ तिवारी पहुंचे मतगणना केंद्र, कहा- अपनी जीत है पक्की
उनसे जब ईटीवी भारत ने पूछा कि अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है लेकिन बहुमत से दूर रहती है तो क्या सरकार बनाने के लिए आजसू और जेवीएम की मदद ली जाएगी. इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि फाइनल रिजल्ट आने दीजिए उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी करूंगा.