रांची:देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है, भारत के उदयमान बनाने में इस बजट का अहम योगदान रहेगा.
देशहित में पेश किया गया बजट, किसानों को भी मिलेगा लाभ: अर्जुन मुंडा - union budget
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के ओर से पेश किए गए आम बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है. उन्होंने बजट को किसानों के लिए भी लाभदायक बताया है.
अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बजट का मुख्य विजन यह है कि देश हमारा निरोग और शिक्षित हो, बजट किसानों के लिए हितकारी और लाभदायक है. उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा अनुसंधान सभी पर फोकस किया गया है, यह बजट वोकल फॉर लोकल थीम के साथ पेश किया गया है, ताकि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके.
Last Updated : Feb 8, 2021, 7:59 PM IST