रांची: झारखंड के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा के पति निमाई किरण हांसदा का निधन बुधवार को टीएमएच में ब्रेन हैमरेज के कारण हो गया. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा की सफलता में उनके पति का काफी हाथ रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. निमाई किरण हादसा अपनी पत्नी झानू हांसदा के साथ कदमा में ही रहते थे. उन्हें मार्च में ही उन्हें टीएमएच में एडमिट कराया गया था.
हालत गंभीर होने के बाद उन्हें कोलकाता रेफर किया गया था. वहां ठीक होकर वह शहर लौट आए थे. बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने से आदित्यपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सुबह अंतिम सांस ली. मूल रूप से मतलाडीह के रहने वाले निमाई एक निजी कंपनी में कार्य करते थे. उनकी पत्नी जानू हरदा के सफलता में निमाइका काफी हाथ था. खेल जगत में शोक की लहर है. झारखंड पुलिस में सेवा दे रही झानू हांसदा फिलहाल टाटानगर रेल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं.
ये भी पढ़ें: रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात