रांची:केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने केंद्र सरकार की उबलब्धियां को गिनाते हुए बताया कि 2019 में सरकार के गठन के बाद सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लेते हुए बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है.
जानकारी देते अर्जुन मुंडा अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 और 35A को हटाने के फैसले को जम्मू-कश्मीर की जनता ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता सराह रही है. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35A लागू होने के कारण जम्मू कश्मीर की जनता को राष्ट्रीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब जम्मू-कश्मीर की जनता को भी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.
इसे भी पढ़ें:-नीतीश पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- झारखंड में रघुवर सरकार ने बहुत काम किए हैं
वहीं, उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र में सरकार गठन के 100 दिन पूरे होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने बच्चों के साथ हो रहे सेक्सुअल एसॉल्ट को लेकर भी पोस्को एक्ट कानून बनाने का फैसला लिया, जिससे बच्चों के साथ हो रहे शारिरिक शोषण में कमी आए, ताकि देश के भविष्य को बेहतर बनाया जा सके.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए घरों का निर्माण करा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीएसटी और इनकम टैक्स के कानून को और मजबूत करने का फैसला लिया गया है. अर्जुन मुंडा ने जल संरक्षण को लेकर भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.