रांचीः मोदी कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन मुंडा को जनजातीय मामलों का मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश बीजेपी में खुशी की लहर है. प्रदेश बीजेपी ने इसे झारखंड के लिए गौरव बताया है और उम्मीद जताई है कि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में रघुवर सरकार को मिलेगा.
झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन मुंडा पर मोदी सरकार ने भरोसा जताते हुए जनजातीय विभाग का मंत्री बनाया है. जिस पर प्रदेश बीजेपी ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई दी है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने शुक्रवार बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में अर्जुन मुंडा को बधाई देते हुए कहा कि उनमें जनजातीय मामलों की पूरी समझ है. जिसका लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा. प्रेम मित्तल ने आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इसका फायदा मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है और उम्मीद है कि उसमें भी झारखंड से दूसरे नेताओं को शामिल किया जा सकता है.