रांचीः नई दिल्ली स्थित आईसीएआर और कानपुर के भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईपीआर) के सौजन्य से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित अरहर शोध परियोजना चलाई जा रही है. इस परियोजना के तहत खरीफ मौसम में रांची जिले के चान्हो प्रखंड के कुल्लू और चुटिया गांंव के 50 किसानों के कुल 7 हेक्टेयर भूमि और मांडर प्रखंड के ब्राम्बे गांव के 12 किसानों के कुल 3 हेक्टेयर भूमि में अरहर किस्म आईपीए- 203 का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) कराया जाएगा.
अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) कराया जाएगा
अरहर शोध परियोजना के तहत जनजातीय उपपरियोजना (टीएसपी) के अधीन चान्हो प्रखंड के कंजागी और मंडिया गांव के 40 जनजातीय किसानों के कुल 7 हेक्टेयर भूमि और मांडर प्रखंड के सकरपदा गांव के 30 किसानों के कुल 3 हेक्टेयर भूमि में अरहर के 5 किस्म जैसे आईपीए–203, बीएयू पीपी 9-22, बहार, बिरसा अरहर-1 और जेकेएम -189 पर अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) कराया जाएगा.
अरहर के 5 उन्नत किस्मों के बीज वितरित
बुधवार और गुरुवार को परियोजना अन्वेंशक डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में बीएयू वैज्ञानिकों ने चान्हो प्रखंड के कुल्लू, चुटिया, कंजागी और मंडिया गांव और मांडर प्रखंड के सकरपदा और ब्राम्बे गांव का दौरा कर एफएलडी के लिए 62 प्रगतिशील किसान और 70 जनजातीय किसानों का चयन किया. इस दौरान किसानों को एफएलडी के लिए अरहर के 5 उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए गए.