झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया अवैध गांजा, कारोबारी को किया गिरफ्तार - रांची में गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

रांची में अरगोड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने छापेमारी कर गांजे का अवैध कारोबार करने वाले एक अभियुक्त को 1 केजी गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अभियुक्त गांजा की खरीद बिक्री का अवैध तरीके से कारोबार लंबे समय से कर रहा था.

अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया अवैध गांजा, कारोबारी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Dec 17, 2019, 4:43 AM IST

रांचीः नशीले पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ राजधानी में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी के तहत सोमवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजे का अवैध कारोबार करने वाले एक अभियुक्त को 1 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- चौथे चरण में 62.46 प्रतिशत मतदान, जानें पिछले तीन चुनाव का वोट प्रतिशत

लंबे समय से करता था गांजा का खरीद-बिक्री

अरगोड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत यह कार्रवाई करते हुए अरगोड़ा के टुंगरी टोला में रहने वाले कृष्णा कुमार साहू के घर पर छापेमारी कर छिपाए गए नशीले पदार्थ गांजे को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार वह गांजा की खरीद बिक्री का अवैध तरीके से कारोबार लंबे समय से कर रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस ने कार्रवाई की और कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया है. अरगोड़ा थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि लगातार नशीले पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को मिल रही थी और इसी के तहत अभियुक्त कृष्णा कुमार साहू के घर पर देर शाम छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व एएसआई ठाकुर दयाल महतो और थाने के जवानों ने करते हुए 1 किलो गांजा बरामद किया है. उन्होंने जानकारी दी कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details