रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की बहन विद्या कुमारी ने सोमवार को मुलाकात की है. औपचारिक मुलाकात के दौरान विद्या कुमारी ने मुख्यमंत्री से उनकी सेवा झारखंड में स्थानांतरित करने को लेकर आग्रह किया है.
तीरंदाज दीपिका कुमारी की बहन विद्या कुमारी ने सीएम से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की बहन विद्या कुमारी ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान विद्या कुमारी ने सेवा स्थानांतरण की अपील की है.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग लेने वालों को मिली सम्मान राशि
दरअसल, मणिपुर में विद्या कुमारी असम राइफल में कार्यरत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपनी सेवा झारखंड में स्थानांतरित करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने विद्या कुमारी को आश्वस्त किया है कि सेवा स्थानांतरण को लेकर झारखंड सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने विद्या कुमारी को कहा कि वह इस मामले को लेकर भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी सेवा झारखंड में किए जाने की सिफारिश करेंगे. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे और विद्या कुमारी के परिजन भी उपस्थित थे.
तीरंदाज दीपिका की बहन है विद्या कुमारी
बता दें कि विद्या कुमारी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की बहन है. विद्या कुमारी पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह ओलंपिक खिलाड़ियों के परिजनों को सम्मानित करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम के दौरान भी विद्या कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों दीपिका के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए गए थे.