झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक हुए तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आशीर्वाद - रांची में दीपिका कुमारी की शादी में सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे

रांची में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास परिणय सूत्र में बंध गए. रांची के मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहुंचकर दोनों को आशीर्वाद दिया. शादी समारोह में कई गणमान्य ने भी शिरकत की.

Archer player Deepika Kumari and Atanu Das married in ranchi
दीपिका और अतनु दास की शादी

By

Published : Jun 30, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:56 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ शादी के बंधन में बंध गई. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दीपिका और अतनु को शादी की बधाई देने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

परिणय सूत्र में बंधी दीपिका
पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रांची की दीपिका कुमारी और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अतनु दास की सगाई दीपिका के पैतृक गांव रातू चट्टी में साल 2018 के दिसंबर में हुई थी. वहीं दीपिका की शादी 30 जून को रांची के मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई. कोरोना महामारी के बीच आयोजित शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही झारखंड के डीजीपी एमवी राव, शहर की मेयर आशा लकड़ा, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, रांची के सांसद संजय सेठ, पद्म भूषण से सम्मानित अशोक भगत समेत कई गणमान्य ने शिरकत की.

दीपिका और अतनु दास

दीपिका और अतनु का 10 साल पुराना रिश्ता
दीपिका और अतनु का साथ 10 साल पुराना है. खेल के दौरान ही इनकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद इन दोनों में प्यार हुआ. फिर 2018 के दिसंबर महीने में दोनो की सगाई हुई और 30 जून 2020 को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

शादी समारोह

इसे भी पढे़ं:-हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के 6 महीने पूरे, कोरोना काल में सरकार ने क्या-क्या किए काम


ढोल-ताशे से हुआ बारातियों का स्वागत
दीपिका की शादी में कोलकाता से सिर्फ 8 ही बाराती बाय रोड झारखंड पहुंचे थे. सभी बारातियों का स्वागत बैंक्वेट हॉल के पास ढोल ताशा के साथ किया गया. इस दौरान बारातियों में शामिल दूल्हे के भाई और बहन ने जमकर डांस किया. इस पूरे शादी समारोह से मीडिया को दूर रखा गया था.

दीपिका की शादी में बारात

शादी समारोह में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

शादी समारोह में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल के अलावा बाउंसर भी तैनात किया गया था. शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पहले कहा गया था कि केवल 50 ही खास अतिथि शामिल होंगे, हालांकि अतिथियों की संख्या 50 से अधिक देखी गई.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details