झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे गुड समारिटन सिस्टर्स के कार्यक्रम में हुए शामिल, शांति, दया, प्रेम का दिया संदेश - एस जे गुड समारिटन सिस्टर्स की जुबिली

रांची में महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस जे गुड समारिटन सिस्टर्स की जुबली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिन ईश्वर को धन्यवाद देने का है. लोग जीवन में आध्यात्मिकता में मजबूत बनें और अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित करें और उनके कामों को करने में न हिचकिचाएं.

archbishop felix toppo joined sj good samaritan sisters jubilee in ranchi
महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो

By

Published : Apr 10, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:18 PM IST

रांचीः राजधानी के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने सिस्टर पेट्रिना के गोल्डन जुबली और सिस्टर प्रिया, सिस्टर अनुपा और सिस्टर डेल्फी के रजत जयंती के अवसर पर समलोंग स्थित स्नेहाराम प्रोविंसियालेट में धर्मविधि संपन्न की. उन्होंने कहा कि यह दिन ईश्वर को धन्यवाद देने का है. आप जीवन में आध्यात्मिकता में मजबूत बनें और अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित करें और उनके कामों को करने में न हिचकिचाएं. वहीं मिस्सा के बाद सिस्टरों के सम्मान में छोटा कार्यक्रम रखा गया था.

इसे भी पढ़ें-गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने दिया ये संदेश


सुचिता सुरिन के नए भवन का आशीष और उद्घाटन
समारिटन सिस्टर्स देश के विभिन्न क्षेत्रों में हॉस्पिटल और स्कूलों में अपनी सेवा दे रही हैं. इस अवसर पर सिस्टर रोस मैरी सीएसएस प्रोविंसिअल सुपिरिअर, पुरोहितगण और अन्य सिस्टर्स उपस्थित थे. दूसरी ओर सहायक बिशप थिओडोर मस्कारेंहास ने हेसग पल्ली के कई नए भवन का उद्घाटन किया. बिशप थिओडोर ने सुरिन परिवार को नए घर के लिए बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि उस घर में शांति, दया, प्रेम होता है जिस घर में प्रभु का निवास होता है. क्योंकि ईश्वर हमारे परिवार की नीव है पारिवारिक जीवन का केंद्र है. वहीं बिशप थिओडोर ने उपस्थित लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग और समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करने की अपील की.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details