झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में निजी स्कूलों की मनमानीः फीस नहीं तो रिजल्ट नहीं, अभिभावक हो रहे परेशान - arbitrariness of school administrators

रांची में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी थम नहीं रही है. फीस लेने के लिए अभिभावकों को स्कूल बुलाया जा रहा है. स्कूल आने वाले अभिभावक बकाया फीस नहीं देते हैं, तो उन्हें बच्चे का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है.

arbitrariness-of-private-schools-in-ranchi
रांची में निजी स्कूलों की मनमानी

By

Published : Oct 20, 2021, 2:14 PM IST

रांचीः निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूल फीस को लेकर निजी स्कूल संचालक रोज नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं, ताकि अभिभावक फीस जमा करने में आनाकानी नहीं करें. अब निजी स्कूल प्रबंधक बकाया फीस वाले बच्चों के अभिभावक को बुला रहे हैं और फीस नहीं जमा करने पर रिजल्ट नहीं देने की बात कर रहे है. इससे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में निजी स्कूलों से परेशान है अभिभावक संघ, सत्ता पक्ष ने कहा- सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी लें एडमिशन


इंस्टॉलमेंट के जरिए नहीं ली जा रही है फीस

पहले कहा जा रहा था कि इंस्टॉलमेंट या फिर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की फीस माफ करने की व्यवस्था की गई है. लेकिन, यह सब कहने की बात थी, हकीकत कुछ और ही है. जिले के किसी भी निजी स्कूल में नहीं फीस माफ किया गया है और ना हीं किस्त में फीस की राशि ली जा रही है. जो अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थ हैं, तो उनको बच्चे का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

फीस को लेकर अभिभावकों पर बनाया जा रहा दबाव

स्थिति यह है कि ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन एग्जामिनेशन लिया जा रहा है. लेकिन, रिजल्ट ऑनलाइन प्रकाशित करने के बदले अभिभावकों को स्कूल बुलाया जा रहा है. अभिभावक-शिक्षक मीटिंग के नाम पर अभिभावकों पर फीस फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं, विद्यार्थियों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही है. यह राजधानी रांची के बड़े निजी स्कूल की ओर से किया जा रहा है.


आंदोलन का असर नहीं

मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों की ओर से लगातार आंदोलन किया गया. इसके बावजूद अभिभावकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. अभिभावक ऐसे निजी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन करा कर अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. स्थिति यह है कि निजी स्कूल किस्त में भी फीस लेने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details