रांचीः राज्य सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी कड़ी में झारखंड के शिक्षा विभाग के मंत्री जगन्नाथ महतो ने तमाम पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए लिखा है कि पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय राशि का भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
विभाग और वह खुद प्रयासरत रहेंगे कि पारा शिक्षकों का मानदेय प्रत्येक माह सुचारू रूप से मिले .हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पारा शिक्षकों को कब से कब तक मानदेय भुगतान किया जाएगा.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो काफी बेबाक तरीके से अपनी बातें रखते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने ट्विटर के जरिए झारखंड के स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पारा शिक्षकों के लिए एक ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय राशि का भुगतान को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और यह प्रयास रहेगा कि पारा शिक्षकों का मानदेय प्रत्येक माह सुचारु रुप से मिले. मामले को लेकर जब पारा शिक्षक संघ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं है. उन्हें बकाया मानदेय मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र से हटिया पहुंचे 1400 मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग, 4 और स्पेशल ट्रेनों का होगा आगमन