झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: सरकारी झमेले में फंसती रही नियुक्ति प्रक्रिया, 2015 से अब तक चार बार जेएसएससी निकाल चुका है विज्ञापन, जानें क्या है पूरा मामला

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सामान्य स्नातक की योग्यता संयुक्त परीक्षा के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए जेएसएससी ने विज्ञापन भी निकाला है. अब तक चार बार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है, लेकिन सरकारी झमेले में नियुक्त प्रक्रिय फंसती रही है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस बार नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-June-2023/jh-ran-01-jssc-exam-7209874_07062023131115_0706f_1686123675_242.jpg
Appointment Process Stuck In Government Mess

By

Published : Jun 7, 2023, 3:27 PM IST

रांची: झारखंड में एक प्रचलित कहावत है कि भगवान मिलना आसान है, लेकिन सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल है. कुछ ऐसी ही स्थिति झारखंड राज्य गठन के बाद से देखने को मिल रही है. राज्य सरकार की कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया बगैर न्यायालय के हस्तक्षेप और विवादों के संपन्न नहीं होता है. उदाहरण के तौर पर सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त परीक्षा को ही लें, जो हाल ही में एक बार फिर से जेएसएससी के द्वारा निकाली गई है. इस संबंध में विज्ञापन सबसे पहले 2015 में निकाला गया था. पीटी परीक्षा आयोजित होने के पश्चात तकनीकी कारण बताकर इसे रद्द कर दी गई. इसके बाद से लगातार आठ वर्षों तक विभिन्न कारणों से न तो परीक्षा हुई और न ही नियुक्ति. हालांकि जेएसएससी ने एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है.

ये भी पढ़ेंःजेएसएससी से नाराज हैं झारखंड के छात्र, सरकार के नियमावली को ना मानने का लगाया आरोप

कभी उम्र सीमा तो कभी झारखंड से मैट्रिक-इंटर की अनिवार्यता से फंसा पेचः वर्ष 2019 में फिर से विज्ञापन निकाला गया और 2015 में आवेदन देनेवाले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट और परीक्षा शुल्क से राहत देते हुए वर्ष 2019 में फिर से विज्ञापन निकाला गया. राज्य से ही मैट्रिक-इंटर की अनिवार्यता के बाद नियमावली में संशोधन हुआ तो एक बार फिर यह परीक्षा रद्द कर दी गई. 2021 में फिर आवेदन मांगे गए. जिसमें उम्र सीमा में छूट का प्रावधान नहीं होने से अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की अपील को सही मानते हुए जेएसएससी को 2015 और 2019 में आवेदन देने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का मौका देने के लिए फॉर्म भरने की अनुमति देने का आदेश दिया. हाईकोर्ट के आदेश पर जेएसएससी ने आवेदन की तारीख बढ़ाते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को मौका दिया. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग के द्वारा सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त परीक्षा 2021 की परीक्षा 21 जनवरी, 22 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले नियोजन नीति 2021 जिसमें झारखंड से मैट्रिक-इंटर की अनिवार्यता का प्रावधान था. इस कारण यह नियम हाईकोर्ट से निरस्त होने के कारण एक बार फिर विज्ञापन रद्द करना पड़ा.

उम्र सीमा को लेकर बढ़ सकता है विवादःपिछले आठ वर्षों से चल रही इस नियुक्ति प्रक्रिया में कई तरह के पेच अभी भी हैं. नए सिरे से जारी विज्ञापन में उम्र सीमा को लेकर भी विवाद बढ़ने के आसार हैं. जो उम्र सीमा निर्धारित की गई है उसका अधिकतम उम्र का कटऑफ 1 अगस्त 2019 रखा गया है. हालांकि 2019 में निकले सामान्य अवस्था तक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा के विज्ञापन में आवेदन कर चुके, वैसे व्यक्ति जो 2015 के बैकलॉग में शामिल रहे हो उन्हें उम्र में छूट देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2015 , सचिवालय सहायक के लिए एक अगस्त 2019, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए एक अगस्त 2019, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010 और अंचल निरीक्षक के लिए एक अगस्त 2010 अधिकतम उम्र सीमा रखी गई है.

परीक्षा शुल्क को लेकर भी उठ रहे सवालः विद्यार्थियों का मानना है कि चूंकि यह नियुक्ति प्रक्रिया पिछले आठ वर्षों से जारी है, इसलिए उम्र सीमा 1 अगस्त 2019 के बजाय 2015 रखा जाना चाहिए. इसके अलावे परीक्षा शुल्क को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 2015 में जब विज्ञापन निकाला गया था तो सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित था. बाद में संशोधन के पश्चात 100 रुपए परीक्षा शुल्क देने की व्यवस्था की गई.

2025 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 19 जुलाई तकःझारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एक बार फिर से शुरू की गई सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत 2025 पदों पर नियुक्ति होगी. जिसमें आठ पद बैकलॉग के हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 19 जुलाई तक भरे जाएंगे. 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. जबकि फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख आयोग के द्वारा 23 जुलाई तय की गई है. 25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम या जन्म तिथि या ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्धि को ठीक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःBumper Vacancy: झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य की होगी नियुक्ति, शिक्षा सचिव ने कहा- इसी सप्ताह भेजी जायेगी अधियाचना

इन पदों पर बहाली होगी

  1. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 823
  2. कनीय सचिवालय सहायक 335
  3. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 183
  4. प्लानिंग असिस्टेंट- 5
  5. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195
  6. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- 252
  7. अंचल निरीक्षक -185
  8. बैकलॉग पदःकनीय सचिवालय सहायक के 8 पद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details