झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू सिंडिकेट की आपात बैठक, जेपीएससी की अनुशंसा पर 16 प्रोफेसर की नियुक्ति - Ranchi News

राज्यपाल रमेश बैस के झारखंड के तमाम विश्वविद्यलयों की समीक्षा के बाद रांची विश्वविद्यालयन ने आपात सिंडिकेट की बैठक की. बैठक में शिक्षक नियुक्ति अनुशंसा पर चर्चा हुई और इस पर फैसला भी लिया गया.

Ranchi University
Ranchi University

By

Published : May 25, 2022, 4:09 PM IST

रांची: बुधवार को रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आपात सिंडिकेट की बैठक आयोजित की. इस दौरान जेपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति अनुशंसा पर चर्चा हुई. मौके पर एक ही मुद्दे को लेकर विचार विमर्श हुआ. जिसके बाद सिंडिकेट के सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जल्द से जल्द विभाग को 16 टीचर मिल जाएंगे. इसकी नियुक्ति की अनुशंसा भी विश्वविद्यालय स्तर पर की गई है.

इसे भी पढ़ें:रांची यूनिवर्सिटी में छात्रों के आंदोलन का असर, पीजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा तिथि निरस्त

राज्यपाल ने जेपीएससी को दिया था निर्देश: राज्यपाल रमेश बैस ने दो दिन पहले ही उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा हुई थी. जेपीएससी के चेयरमैन को विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर और शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को अधियाचना के आधार पर अनुशंसा करने का निर्देश दिया था.

देखें पूरी खबर

क्यों की गई आपातकालीन बैठक: राज्यपाल रमेश बैस ने रांची विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के रिक्त पड़े पदों को लेकर समीक्षा की है. इसी कड़ी में झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission JPSC) की ओर से रांची विश्वविद्यालय के जियोग्राफी विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर अनुशंसा विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजा है और इसी अनुशंसा के आधार पर रांची विश्वविद्यालय की ओर से सिंडिकेट की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई.


पीजी विभागाध्यक्ष के साथ बैठक: वहीं विभिन्न विभागों के परीक्षाओं, परीक्षा परिणाम और विद्यार्थियों के परेशानियों के साथ-साथ सेशन सिलेबस को लेकर कुलपति कामिनी कुमार (Vice chancellor Of Ranchi University) की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय के तमाम पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान रजिस्ट्रार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details