रांची: बुधवार को रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आपात सिंडिकेट की बैठक आयोजित की. इस दौरान जेपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति अनुशंसा पर चर्चा हुई. मौके पर एक ही मुद्दे को लेकर विचार विमर्श हुआ. जिसके बाद सिंडिकेट के सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जल्द से जल्द विभाग को 16 टीचर मिल जाएंगे. इसकी नियुक्ति की अनुशंसा भी विश्वविद्यालय स्तर पर की गई है.
इसे भी पढ़ें:रांची यूनिवर्सिटी में छात्रों के आंदोलन का असर, पीजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा तिथि निरस्त
राज्यपाल ने जेपीएससी को दिया था निर्देश: राज्यपाल रमेश बैस ने दो दिन पहले ही उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा हुई थी. जेपीएससी के चेयरमैन को विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर और शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को अधियाचना के आधार पर अनुशंसा करने का निर्देश दिया था.