रांचीः जेपीएससी की अनुशंसा पर आरयू के 14 अंगीभूत कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर दी गई है. बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.
इस दौरान विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार मुकुल चंद्र मेहता भी मौजूद थे. जेपीएससी के अनुशंसा पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने रांची विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 के एक्ट के तहत विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेजों में 46 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की है.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में इन 46 असिस्टेंट प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया है. रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है.