झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की गई नियुक्ति, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी मदद - झारखंड लोक सेवा आयोग

झारखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में इस बीमारी को काबू में करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां कर दी हैं. इससे कोरोना की जंग में और तेजी आएगी.

सरकारी मेडिकल
सरकारी मेडिकल

By

Published : Apr 17, 2020, 8:55 AM IST

रांचीः चिकित्सकों की कमी को देखते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 128 स्वीकृत पदों में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर लिया गया है. हालांकि अभी भी 76 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं और इसे भरने के लिए जेपीएससी जल्द ही अधिसूचना निकालेगी. कुछ विषयों में तो उम्मीदवार मिले ही नही.

गौरतलब है कि 11 और 13 फरवरी 2020 को उम्मीदवारों का जेपीएससी मुख्यालय में साक्षात्कार लिया गया था. इस विकट परिस्थिति में मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों की कोई कमी न हो इसे देखते हुए लॉकडाउन के बावजूद झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है .

गौरतलब है कि 23 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 स्वीकृत पदों में 52 का ही चयन हो सका है, जबकि अभी 76 पद रिक्त बच गए हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा 11 और 13 फरवरी 2020 को साक्षात्कार लिया गया था.

जल्द से जल्द हो चिकित्सकों की नियुक्ति

जेपीएससी ने मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द से जल्द हो इसे देखते हुए इस रिजल्ट को जारी किया है. जेपीएससी की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द ही अधिसूचना जारी कर रिक्त पड़े 76 पदों को भी भरा जाएगा. कुछ पदों के लिए उम्मीदवार नहीं रहने के कारण पद खाली रह गए हैं. इसमें चर्म रोग रोग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल है.

विषयवार कितने पदों पर हुए चयन

  • एनाटॉमी में कुल 5 पद में 2 का ही चयन हो सका है. 3 पद इस विषय में रिक्त है .पैथोलॉजी में कुल 3 पदों में एक का चयन हुआ है. दो के लिए उम्मीदवार नहीं मिले है.
  • फिजियोलॉजी में कुल पद 3 है 2 पद रिक्त रह गए हैं और एक पर चयन हो सका है. बायो- केमिस्ट्री में कुल 3 पद में दो का ही चयन हुआ है ,एक पद रिक्त है.
  • माइक्रोबायोलॉजी में कुल पद दो हैं एक का चयन हुआ है एक पद खाली रह गया है. एमएमटी में कुल दो पदों पर उम्मीदवार चयनित कर लिए गए हैं.
  • वहीं फार्माकोलॉजी में कुल 1 पद पर एक उम्मीदवार का चयन हो चुका है .पीएसएम में 9 पद पर पांच ही उम्मीदवारों का चयन हुआ है जबकि 4 रिक्त खाली रह गए हैं.
  • मेडिसिन 12 में से 6 पदों का चयन हुआ है और 6 खाली हैं .टीवी 5 पद में 1 का चयन ,चार खाली रह गए हैं .पीडियाट्रिक 6 जिसमें 4 का चयन हुआ है, 2 पद रिक्त हैं.
  • सर्जरी में 7 पांच का चयन हुआ है, 2 पद रिक्त हैं. एनेस्थिसिया में 14 पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए थे जिसमें 3 पदों पर नियुक्ति हुई है. 11 पद रिक्त रह गए.
  • फिजिकल मेडिसिन में कुल 5 पद हैं, जिसमें एक का चयन हुआ है चार अभी भी रिक्त हैं.
  • मनोरोग में 7 पदों में से एक का चयन हुआ हैं, 6 पद रिक्त हैं. चर्म रोग 5 पदों में 5 रिक्त रह गए हैं. इसमें एक भी उम्मीदवार साक्षात्कार में नहीं पहुंचा.
  • वहीं ब्लड बैंक में 2 में से एक का चयन एक पद रिक्त ,रेडियोथैरेपी में 8 पद में एक का चयन 7 पद रिक्त, रेडियोलॉजी में 6 पद में एक का चयन 5 पद रिक्त ,गॉयनकोलॉजी में 4 पद दो का चयन 2 पद रिक्त. आपथलोमाजी में 4 पद में दो चयन दो रिक्त है. ईएनटी में 6 पद ,3 का चयन ,3 पद रिक्त, जबकि ऑर्थो में कुल 9 पद में 6 का चयन हुआ है, 3 पद रिक्त अभी भी रिक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details