झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बी. वोक कोर्स से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, बिरसा विश्वविद्यालय में कर सकेंगे 16 तक आवेदन - Birsa University ranchi

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में युवाओं को रोजगार पाने में कुशल बनाने के लिए बी.वोक कोर्स संचालित किया जा रहा है. इसमें सत्र 2020-2021 के लिए 16 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

Birsa agriculture University
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 11, 2020, 1:00 PM IST

रांचीः कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली की ओर से सत्र 2018-19 से बी. वोक कोर्स चलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में इसके दो कोर्स में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगा है. इस सत्र में बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स तथा बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी विषय पढ़ाए जाएंगे. प्रत्येक कोर्स में सीटों 50-50 होगी. कुल 100 सीटों में से 80 सीट पर झारखंड के छात्र–छात्राओं का चयन होगा. इन सीटों पर झारखंड की आरक्षण नियमावली लागू होगी. शेष 20 सीट पर अन्य राज्यों के आवेदक दाखिला ले सकेंगे. इन दोनों कोर्स में आवेदन के लिए 10 + 2/ इंटरमीडिएट (साइंस स्ट्रीम) पास छात्र–छात्राएं पात्र होंगे.

आवेदन – पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर होगी. 16 अक्टूबर के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन के साथ नियंत्रक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के नाम से देय आवेदन शुल्क की राशि रू. 350/- (तीन सौ पचास रुपये) मात्र बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा. बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाईटेटिकस कोर्स के आवेदक को विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में तथा बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी के आवेदक को वानिकी संकाय में आवेदन-पत्र 16 अक्टूबर तक जमा करना होगा. सबंधित विषय में कार्य अनुभव रखने वाले आवेदक को नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव के केली बंगलो के बाहर पसरा सन्नाटा, रांची से पटना शिफ्ट हुए नेता-कार्यकर्ता

वेबसाइट से मिल जाएगी जानकारी

छात्रों का चयन 10 + 2/ इंटरमीडिएट साइंस के प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेधा सूची से होगी. छात्रों की अधिक संख्या होने पर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित लिखित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर छात्रों का चयन होगा. आवेदन के लिए उम्र की सीमा नहीं होगी. आवेदन – प्रपत्र को डाउनलोड तथा कोर्स की जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bauranchi.org से प्राप्त की जा सकती है. कोर्स के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कोर्स से सबंधित कोर्स समन्वयक से प्राप्त की जा सकती है. कोर्स का सेलेबस तथा प्रॉसपेक्टस को सबंधित संकाय (कृषि/वानिकी) के अधिष्ठाता कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.

तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

इस व्यावसायिक कोर्स का नामांकन शुल्क 3, 800 रुपये रखा गया है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 5, 000 रुपये तथा एसटी/एससी वर्ग के छात्रों के लिए 4, 000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस शुल्क होगा. सीट उपलब्ध होने पर छात्रावास में आवासीय सुविधा निर्धारित शुल्क के अनुसार मिलेगी. बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि यूजीसी से मान्यता प्राप्त तथा बीएयू अकादमिक परिषद से अनुमोदित दोनों रोजगारपरक शैक्षणिक कोर्स से प्रदेश में तकनीकी शिक्षा से वंचित युवक और युवतियों को लाभ मिल सकेगा. इस व्यावसायिक कोर्स से छात्रों को उद्यम स्थापित करने, रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर पाने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details