रांचीः कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली की ओर से सत्र 2018-19 से बी. वोक कोर्स चलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में इसके दो कोर्स में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगा है. इस सत्र में बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स तथा बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी विषय पढ़ाए जाएंगे. प्रत्येक कोर्स में सीटों 50-50 होगी. कुल 100 सीटों में से 80 सीट पर झारखंड के छात्र–छात्राओं का चयन होगा. इन सीटों पर झारखंड की आरक्षण नियमावली लागू होगी. शेष 20 सीट पर अन्य राज्यों के आवेदक दाखिला ले सकेंगे. इन दोनों कोर्स में आवेदन के लिए 10 + 2/ इंटरमीडिएट (साइंस स्ट्रीम) पास छात्र–छात्राएं पात्र होंगे.
आवेदन – पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर होगी. 16 अक्टूबर के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन के साथ नियंत्रक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के नाम से देय आवेदन शुल्क की राशि रू. 350/- (तीन सौ पचास रुपये) मात्र बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा. बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाईटेटिकस कोर्स के आवेदक को विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में तथा बैचलर ऑफ़ वोकेशनल इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी के आवेदक को वानिकी संकाय में आवेदन-पत्र 16 अक्टूबर तक जमा करना होगा. सबंधित विषय में कार्य अनुभव रखने वाले आवेदक को नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव के केली बंगलो के बाहर पसरा सन्नाटा, रांची से पटना शिफ्ट हुए नेता-कार्यकर्ता