झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Mains Exam: जेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का विरोध जारी - Hindi news update

जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि (JPSC Mains Exam Date) भी घोषित कर दी गई है. आवेदन की तिथि 18 से 25 फरवरी तक निर्धारित की गई है. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 18 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध जारी है.

JPSC Mains Exam
JPSC Mains Exam

By

Published : Feb 18, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 2:29 PM IST

रांची: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा की पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी की गई है. इसके अलावा आयोग ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि (JPSC Mains Exam Date) भी घोषित कर दी है. आवेदन की तिथि 18 से 25 फरवरी तक निर्धारित की गई है. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 18 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध जारी है. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने कहा है कि जेपीएससी ने संशोधित रिजल्ट जारी करके एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है.


यह भी पढ़ें:7वीं से 10वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना Result


झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर 18 फरवरी से 25 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है. आयोग ने कहा है कि संशोधित रिजल्ट में जिनके नाम आए हैं और पिछले रिजल्ट में भी नाम आए थे, उन्हें फिर से आवेदन डालने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा जितने भी उम्मीदवार होंगे, उन्हें नए तरीके से आवेदन भरना होगा.

देखें पूरी खबर

ऑनलाइन आवेदन जेपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर करना होगा. इसे लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जेपीएससी के अभ्यर्थी इन नंबरों 9431301636 या फिर 9431301419 पर संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों को विज्ञापन के तहत कुल 11 सेवाओं में से अंतिम रूप से चयनित होने के लिए सेवाओं की प्राथमिकता भी देनी होगी. आवेदन के दौरान एकेडमिक क्वालीफिकेशन से संबंधित जो भी जानकारी उम्मीदवार देंगे, उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड भी करना होगा. आवेदन के दौरान उम्मीदवार जिस कोटि के तहत आरक्षण पाना चाहते हैं. उससे संबंधित कागजात भी अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. आयोग के दिशा निर्देश के तहत कहा गया है कि अंतिम चयन के दौरान अभ्यर्थियों को कागजात वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.


फिर आंदोलन की चेतावनी: गुरुवार को जेपीएससी की ओर से पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें कुल 1,117 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है. जबकि 406 ऐसे अभ्यर्थी ऐसे हैं जो बाहर हो गए हैं. यह अभ्यर्थी पीटी के पहले चरण में उत्तीर्ण घोषित किए गए थे. मामले को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने कहा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा की पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें मुख्य परीक्षा में फॉर्म भरवा कर बाहर किया गया और नए छात्रों को जोड़कर कुल 4885 छात्रों का मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि रिजल्ट जारी करके जेपीएससी और अधिक पेंच में फस चुका है. बार-बार रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है. एक बार फिर इन अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details