झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर बढ़ी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि, 30 मार्च तक ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन होगा आवेदन

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने झारखंड और राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के शैक्षणिक सत्र 2020-22 और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2021-22 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 30 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

application for post matric scholarship
application for post matric scholarship

By

Published : Mar 27, 2022, 10:08 PM IST

रांची:अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने ई-कल्याण पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने और सत्यापन के लिए थोड़ा और समय दिया है. झारखंड और राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त संस्थाओं में पोस्ट मैट्रिक के छात्र-छात्राएं 2021-22 छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ई-कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च 2022 तक का समय छात्रों को दिया गया है.

झारखंड या राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के शैक्षणिक सत्र 2020-22 (2021 में नामांकन सहित) के छात्र-छात्राएं भी सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 के छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 30 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. संबंधित शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें:प्रिंसिपल विहीन झारखंड के सरकारी स्कूल, क्या ऐसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था?

अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इससे पहले भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई थी. कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह योजना संचालित की जा रही है. उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ प्रत्येक वर्ष दिया जा रहा है. इस वर्ष भी ई कल्याण पोर्टल को खोला गया है. जिसकी आवेदन की तिथि विद्यार्थियों की मांग पर एक बार फिर बढ़ाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details