झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मलेशिया में महीनों से पड़ा है गिरिडीह के मजदूर का शव, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, लेकिन गिरिडीह के एक परिवार की पीड़ा अलग है. अड़की पंचायत के रहने वाले रामेश्वर महतो साल 2018 में कमाने के लिए मलेशिया गए थे. जहां करीब दो महीने पहले उनकी मौत हो गई. इसको लेकर उसके परिजनों ने मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार भी लगाई है.

Appeal to Cm to bring worker dead body from abroad to ranchi
मृतक के परिजन

By

Published : Jun 4, 2020, 7:21 PM IST

रांची: झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. लॉकडाउन में राज्य से बाहर फंसे मजदूरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर ट्रेन बस और विमान से लगातार झारखंड लाया जा रहा है, लेकिन करीब दो साल पहले मलेशिया में गिरिडीह के एक मजदूर की मौत हो जाने के बाद उनका शव अबतक झारखंड नहीं लाया जा सका है. इसको लेकर मृतक के परिजन लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
गिरिडीह जिले के अटकी पंचायत के रहने वाले रामेश्वर महतो साल 2018 में कमाने के लिए मलेशिया गए थे. जहां करीब दो महीने पहले उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन व्याकुल हो गए और पत्नी पूनम देवी अपने पति के शव को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अबतक ना तो रामेश्वर महतो का शव आया है और ना ही किसी तरह का कोई आश्वासन मिला है. रामेश्वर महतो की पत्नी ने बताया कि उनके पति लाइरिको ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने मदद के लिए किया ट्विट

सिर्फ आश्वासन दे रही है कंपनी

रामेश्वर महतो के परिजनों ने बताया कि रामेश्वर महतो के शव को लाने के लिए मलेशिया की कंपनी से भी कई बार बात की गई, लेकिन वहां से सिर्फ आज-कल भेजने का आश्वासन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि रामेश्वर के शव को मलेशिया के मोर्चरी में रखा गया है. वहीं, जब पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने ट्रेड यूनियन के नेता भुवनेश्वर केवट से बात की तो उन्होंने मामले की संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनके शव को लाने के लिए श्रम मंत्री से बात की जाएगी और रामेश्वर महतो के परिवार को हर संभव मदद भी किया जाएगा.

और पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी FIR, 10 जून से शुरू होगी कार्रवाई

बता दें कि पिछले 2 महीनों से मृतक रामेश्वर महतो के परिजनों का हाल बुरा हो गया है. ईटीवी भारत के पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट के माध्यम से संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से पीड़ित परिवार की मदद के लिए गुहार लगाया है. रामेश्वर के परिवार के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कई लोग कर रहे हैं, लेकिन रामेश्वर महतो के परिवार के साथ आई इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार कितनी मदद करती है, ये देखने की बात होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details