झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः रांची में 'अपना ऐप' दिलाएगा रोजगार, इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन - रांची में ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव

राजधानी रांची बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. अपना टाइम टेक प्राइवेट लिमिटेड जिला प्रशासन के सहयोग से आने वाले दिनों में लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. उम्मीदवारों को पहले कंपनी के अधिकृत ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रोजगार
रोजगार

By

Published : Oct 12, 2020, 10:13 PM IST

रांचीः 'आओ काम की बात करें 'इस टैग लाइन के साथ अपना टाइम टेक प्राइवेट लिमिटेड जिला प्रशासन के सहयोग से आने वाले दिनों में लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. इसके लिए उपायुक्त छवि रंजन के समक्ष इंप्लॉयमेंट ऑफिसर मन्नू कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से जबकि प्रणय मेहरोत्रा ने कंपनी की ओर से सोमवार को एमओयू पर साइन किया है.

'अपना ऐप' में करना होगा रजिस्ट्रेशन

एमओयू साइनिंग से पहले उपायुक्त छवि रंजन ने कंपनी के बिजनेस हेड प्रणय मेहरोत्रा से प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

प्रणय मेहरोत्रा ने बताया रोजगार के लिए कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. ऐप के माध्यम से जॉब सीकर खुद को रजिस्टर करेंगे, जिससे उन्हें एक डिजिटल आइडेंटिटी मिलेगी. इस ऐप को https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apnatime लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप पर रजिस्टर यूजर्स के साथ-साथ इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड आवेदकों से संपर्क कर योग्यता अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना काल में अपना रोजगार गवां चुके लोगों के लिए ये एक अच्छा अवसर होगा. खासकर दूसरे राज्यों में काम कर चुके लोग भी रोजगार की संभावनाओं से अवगत हो पाएंगे.

उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधि को कहा कि प्रखंड स्तर पर लोगों को ऐप के इस्तेमाल के बारे में ट्रेनिंग दें, ताकि कम पढ़े लिखे लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने ऐप की लॉन्चिंग के बाद हर दिन की रिपोर्ट भी देने को कहा है.

27 अक्टूबर 2020 को होगी ऐप की लॉन्चिंग

रांची जिले में अपना ऐप की लॉन्चिंग 27 अक्टूबर 2020 को होगी. ऐप में जॉब सीकर और नियोक्ता रजिस्टर रहेंगे. योग्यता अनुसार आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. लॉन्च के समय से ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव आने वाले 20 दिनों तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details