झारखंड

jharkhand

By

Published : May 31, 2020, 10:56 PM IST

ETV Bharat / state

1 जून को जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी पहुंचेंगी रांची, रेल मंडल ने दी जानकारी

श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को छोड़कर 30 जून तक सभी तरह के ईएमयू, मेमू, डीएमयू और पैसेंजर ट्रेनों को दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वारा रद्द रखने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत रांची रेल मंडल के भी तमाम सामान्य यात्री ट्रेनें 30 जून तक रद्द रहेंगी. रांची रेल मंडल ने 1 जून को आने वाली ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी है.

apart from Jan Shatabdi Express workers special trains will also reach Ranchi
1 जून को जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी पहुंचेंगी रांची

रांची: एक जून को स्पेशल पटना जन शताब्दी ट्रेन का आगमन रांची रेलवे स्टेशन पर होगा. वहीं, कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी हटिया लोहरदगा स्टेशन पहुंचेगी. इसे लेकर रांची रेल मंडल द्वारा तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. गौरतलब है कि 1 जून से रेलवे द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश भर में 100 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं .जिसमें से झारखंड के अन्य रेल मंडलों में भी ट्रेनों की आवाजाही होगी. 100 जोड़ी ट्रेनों मे रांची रेल मंडल में फिलहाल पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी और रांची से रवाना होगी.

सोमवार को त्रिपुरा से हटिया और लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है. वहीं और भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने की सूचना लगातार है. फिलहाल रेलवे बोर्ड, मंत्रालय की ओर से किसी भी ट्रेन के संचालन को बंद या शुरू करने का निर्देश जारी नहीं किया गया है .राज्य सरकारों की मांग पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगातार चलाई जाएगी. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल द्वारा भी लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रिसीव किया जा रहा है और अगले आदेश तक रिसीव किया जाएगा. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 609

31 मई को भी रांची रेल मंडल के हटिया और मुरी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ. तो वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. 31 मई को ट्रेन वैष्णो देवी कटरा ब्रह्मपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरी स्टेशन पर सुबह 7:15 में पहुंची. इस ट्रेन से लगभग 563 यात्री मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद ट्रेन ने 7:50 में मुरी से प्रस्थान किया. वहीं, करमाली हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पर 1:05 में पहुंची. इस ट्रेन से लगभग 1272 यात्री पहुंचे .इसके अलावा न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन पर 10:40 पर पहुंची. इस ट्रेन से लगभग 1097 यात्रियों का आगमन हुआ. वहीं, रांची से राजधानी एक्सप्रेस को 5:40 पर रवाना किया गया. इस ट्रेन से लगभग 532 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details