रांची:जिले में मंगलवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ. 3 पदों के लिए मैदान में कुल 5 उम्मीदवार थे. नन टीचिंग से उदय प्रसाद और संतोष कुमार दो प्रत्याशी आमने सामने थे, जिसमें संतोष कुमार को 39 मत और उदय प्रसाद को 23 मत मिले, जबकि टीचिंग स्टाफ से ह्यूमिनिटीज और सोशल साइंस की ओर से सिर्फ अभय सागर में मैदान में उतरे थे. इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि साइंस से खड़े सजलेंदु घोष को 4 मत और अपर्णा सिन्हा को 19 मत मिला. 4 बजे तक मतदान हुआ. निर्वाचित पदाधिकारी एनएन ओझा और विजय प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस मौके पर कुलसचिव अजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करते ही समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया.
28 नवंबर को हुआ था मतदाता सूची का प्रकाशन
28 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. जारी वोटर लिस्ट में 66 वोटर नॉन टीचिंग स्टाफ के थे और 26 वोटर साइंस टीचिंग स्टाफ के हैं और 34 वोटर आर्ट्स डिपार्टमेंट टीचिंग स्टाफ के शिक्षक थे.