झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अटलजी की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों ने थूका, डिप्टी मेयर ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - डिप्टी मेयर अटल स्मृति वेंडर मार्केट पहुंचे

रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर किसी असमाजिक तत्वों ने पान खाकर थूक फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को भी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Anti-social elements spit on Atal ji statue in ranchi
अटल जी की प्रतिमा पर थूक

By

Published : Aug 17, 2020, 10:25 PM IST

रांची: जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर पान खाकर थूक दिया, जिसके बाद से मार्केट के दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को दी गई, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और 24 घंटे के अंदर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की.

इसे भी पढे़ं;- पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने उपचुनाव को लेकर किया दावा, कहा- दुमका सीट हमारा, जीत होगी पक्की

घटना को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ और कोतवाली थाना प्रभारी को घटनास्थल पर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी. डिप्टी मेयर ने थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ से अटलजी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने और चारों ओर जाली का घेराव करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर प्रतिमा को साफ कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details