रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के टेरो गांव स्थित राजकीय बुनियादी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय का है, जहां विद्यालय की चारदीवारी को कई जगह आसामाजिक तत्वों की तरफ से तोड़े जाने की शिकायत की गई है. इसी के तहत मंगलवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी ने बेड़ो थाना में लिखित आवेदन दिया है.
प्रधानाध्यापिका ने आवेदन में लिखा है कि राजकीय बुनियादी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चारदीवारी को 14 जगह से तोड़ दिया गया है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कमला टोपनो ने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी टूटने से लगातार विद्यालय में चोरी की घटनाएं घट रहीं हैं.