फिलहाल एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था सिर्फ रांची के सदर अस्पताल में है. जिस वजह से दूरदराज इलाकों के लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए सदर अस्पताल आना पड़ता है. डॉग बाइट सेंटर विभाग के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन सिर्फ सदर अस्पताल में ही उपलब्ध है. जिसके कारण यहां मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा है.
डॉग बाइट सेंटर जाने से मिलेगी निजात, अब सदर अस्पताल में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था - रांची न्यूज
शहर के आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती समस्याओं से निजात पाने के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था अन्य सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं, घंटों लाइन में खड़े मरीज नवल किशोर का कहना है कि अगर एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता अन्य अस्पतालों में कर दी जाए, तो हमे दूर-दराज इलाकों से सदर अस्पताल आने से मुक्ति मिलेगी जाएगी. मामले में सिविल सर्जन वी.बी प्रसाद ने बताया कि रेबीज इंजेक्शन काफी महंगा होता है और इसके मल्टी डोज होते हैं. अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर यह दवाई फिलहाल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि कम मरीज के आने से दवा बर्बाद होती है. लेकिन मरीजों की बढ़ती समस्या को देखते हुए जल्द ही कुछ चिन्हित अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्ध कराई जाएगी.