झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉग बाइट सेंटर जाने से मिलेगी निजात, अब सदर अस्पताल में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था - रांची न्यूज

शहर के आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती समस्याओं से निजात पाने के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था अन्य सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराई जाएगी.

अब सदर अस्पताल में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था

By

Published : Apr 4, 2019, 11:52 AM IST

अब सदर अस्पताल में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था
रांची: शहर के आवारा कुत्तों के काटने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था अन्य सभी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराएगी.

फिलहाल एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था सिर्फ रांची के सदर अस्पताल में है. जिस वजह से दूरदराज इलाकों के लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए सदर अस्पताल आना पड़ता है. डॉग बाइट सेंटर विभाग के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन सिर्फ सदर अस्पताल में ही उपलब्ध है. जिसके कारण यहां मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा है.

वहीं, घंटों लाइन में खड़े मरीज नवल किशोर का कहना है कि अगर एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता अन्य अस्पतालों में कर दी जाए, तो हमे दूर-दराज इलाकों से सदर अस्पताल आने से मुक्ति मिलेगी जाएगी. मामले में सिविल सर्जन वी.बी प्रसाद ने बताया कि रेबीज इंजेक्शन काफी महंगा होता है और इसके मल्टी डोज होते हैं. अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर यह दवाई फिलहाल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि कम मरीज के आने से दवा बर्बाद होती है. लेकिन मरीजों की बढ़ती समस्या को देखते हुए जल्द ही कुछ चिन्हित अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्ध कराई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details