रांची:कोरोना महामारी को देखते हुए 28 मार्च तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के साथ हुए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद उन्होंने इस बाबत सदन को सूचित किया. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव रखा. जिसका बीजेपी विधायकों ने विरोध किया.
कोरोना के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित
रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में आपदा जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए राज्य में लॉक डाउन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर सदन की कार्यवाही भी स्थगित की जाती है. इससे पहले सदन में बाकी बचे विभागों के अनुदान मांगों को गिलोटिन के माध्यम से पास किया गया.