झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश मामला: तीसरे आरोपी ने भी जमानत याचिका की दायर - conspiracy case

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले (Conspiracy case to topple Jharkhand government) में गिरफ्तार तीन आरोपियों में तीसरे आरोपी ने जमानत याचिका दायर की है. दो आरोपी पहले ही जमानत याचिका दायर कर चुके हैं. इस मामले पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी.

Another accused in conspiracy case to topple the government filed bail plea
सरकार गिराने की साजिश मामला: एक और आरोपी ने जमानत याचिका की दायर, दो आरोपियों की जमानत पर 17 अगस्त को सुनवाई

By

Published : Aug 10, 2021, 4:23 PM IST

रांची:सरकार गिराने की साजिश रचने वाले गिरफ्तार तीसरे आरोपी अभिषेक दुबे ने भी अदालत में जमानत याचिका दायर की है. इस मामले में आरोपी अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो पहले ही कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर चुके हैं. उनकी जमानत याचिका पर रांची व्यवहार न्यायालय स्थित एसीबी की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 अगस्त को सुनवाई हुई.

इसे भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश मामलाः दो आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई, एसीबी की विशेष अदालत ने मांगी केस डायरी

सुनवाई में क्या हुआ?

सुनवाई के दौरान अदालत ने एसीबी से इस मामले में केस डायरी की तलब की है. मामले की सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है. स्पेशल ब्रांच की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 22 जुलाई को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों के बयान के आधार पर सरकार गिराने की साजिश रचने का खुलासा हुआ था और कई राजनीतिक चेहरों के नाम सामने आए थे. इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त दिए बयान पर विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए इन तीनों आरोपियों को 2 दिनों के रिमांड पर लिया था. हालांकि पुलिसिया पूछताछ में क्या खुलासा हुआ, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

आरोपियों ने स्वीकारी 50 लाख रुपए के लालच की बात

गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. इसकी जांच की जिम्मेदारी डीएसपी प्रभात रंजन बड़वार (DSP Prabhat Ranjan Barwar) को दी गई है. इस मामले में आरोपी निवारण कुमार महतो ने ये स्वीकार किया है कि सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त के बदले उसे 50 लाख रुपए देने का लालच दिया गया था. अमित सिंह ने उसे पहले लालच दिया था कि अगर वह उसके संपर्क में होता, तो वो विधानसभा में उसे बोकारो से उम्मीदवार बना देता.

इसे भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश मामला: दो आरोपियों ने दायर की जमानत याचिका


झारखंड विधानसभा(Jharkhand Legislative Assembly) में 81 सीटें हैं. झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर सरकार बनाई है. JMM को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी के पास 1 सीट है. बीजेपी के पास 26 सीटें हैं. बाकी सीटें AJSU, CPIM, NCP और को भी एक-एक सीट मिली है. इसके अलावा JVM से चुनाव जीते बाबूलाल मरांडी बीजेपी में और प्रदीप यादव, बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. हेमंत सरकार के पास कुल 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जो बहुमत से 10 ज्यादा है. ऐसे में फिलहाल सरकार गिरने को कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details