झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की 56वीं वार्षिक आमसभा आयोजित, सदस्यों ने वार्षिक गतिविधियों को दी स्वीकृति - चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की 56वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

रांची में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की 56वीं वार्षिक आमसभा आयोजित हुई. इस दौरान महासचिव धीरज तनेजा ने चैंबर के इस सत्र की वार्षिक गतिविधियों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसे सदस्यों ने स्वीकृति दी.

annual general assembly of jharkhand chamber was organized in ranchi
झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की 56वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

By

Published : Dec 20, 2020, 9:06 AM IST

रांचीःफेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की 56वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को चैंबर भवन में आयोजित की गई. जिसमें कुल 100 सदस्यों और वर्चुअल तरीके से संगठन से जुड़े प्रदेश के सभी जिलों के 450 से अधिक व्यवसायी-उद्यमी और प्रोफेशनल ने हिस्सा लिया. इस मौके पर महासचिव धीरज तनेजा ने चैंबर के इस सत्र की वार्षिक गतिविधियों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसे सदस्यों ने स्वीकृत दी.

चैंबर का ऑडिटर नियुक्त
कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने चैंबर के सत्र 2019-20 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने पारित किया. आमसभा की ओर से चैंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गई. इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को फिर एक वर्ष के लिए चैंबर का ऑडिटर नियुक्त किया गया.

राज्य और केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
इस दौरान चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत को धन्यवाद दिया. कहा कि यह पूरा वर्ष कोविड काल के कारण प्रभावित रहा. जिस कारण नीति निर्धारण के कार्यों को विशेष रूप से गति नहीं दी जा सकी. सदस्यों की एकजुटता का ही परिणाम है कि महामारी के दौरान गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उचित मूल्य पर और निर्बाध रूप से मिले. इसके लिए चैंबर ने सरकार और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर राज्य के प्रत्येक जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई है. जिस समय लोग डर से अपने घरों में थे. उस समय झारखंड चैंबर के सदस्यों ने धन के साथ श्रमदान भी दिया है. जिससे लोगों के बीच अराजकता की बन रही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि महामारी से निपटते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित हो सकें. इसके लिए हमारे कई सुझाव को सम्मान दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 2 स्पाइस जेट विमान की शुरुआत, दिल्ली-मुंबई जाना होगा आसान

उपलब्धियां गिनाईं
चैंबर ने उद्योग, लाॅ एंड आर्डर, लेबर, नगर विकास में जिला स्तर पर कमिटी बनाने का प्रयास किया है. ताकि क्षेत्रवार समस्याओं का निष्पादन हो सके. इसी प्रकार चैंबर के प्रयास से अनलाॅक-1 के दौरान ई-काॅमर्स व्यापार को अनुमति नहीं दी गई. इसके साथ ही उद्यमियों पर विभाग की ओर वेतन भुगतान मामले में बनाए जा रहे दबाव का समाधान, प्रदेश के निजी अस्पतालों में बंद पड़ी ओपीडी की सेवाएं आरंभ कराने, जांच दरों में कमी करने और एमएसएमई, एसएमई को सरकारी सहायता देने के लिए एसएलबीसी की बैठकों का आयोजन कराना भी चैंबर के प्रयासों का ही प्रतिफल है. इसी तरह पूरे लाॅकडाउन अवधि तक फिक्स्ड इलेक्ट्रिसिटी और डीपीएस शुल्क में माफी, व्यावसायिक बसों के टैक्स में माफी के साथ ही इस वर्ष बिजली के टैरिफ में प्रस्तावित बढ़ोतरी को स्थगित कराने में चैंबर की ओर से प्रत्येक स्तरों पर कार्रवाई की गई है.

जिला प्रशासन और चैंबर का संयुक्त प्रयास जारी
अजमानी ने बताया कि राज्यस्तरीय बैठक के साथ ही रांची के मेन रोड को आदर्श सड़क बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन और चैंबर का संयुक्त प्रयास जारी है. अपर बाजार की पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर भी शीघ्र ही जिला प्रशासन की टीम के साथ चैंबर की ओर से कार्यों को गति दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने चैंबर की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सदस्यों से अपेक्षित सहयोग की अपील की. पिछले 12 वर्षों से चैंबर में सेवा का अवसर देने के लिए सदस्यों का आभार जताया.

आमसभा के बीच सदस्यों की ओर से प्राप्त प्रस्ताव
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया. महामारी के दौरान चैंबर की ओर से संपन्न कार्यों की सराहना की. आमसभा के बीच सदस्यों की ओर से प्राप्त प्रस्तावों को महासचिव धीरज तनेजा ने प्रस्तुत करते हुए सभा से अप्रूवल मांगा. इन प्रस्तावों में मुख्य रूप से आजीवन सदस्यों से 500 रुपये प्रतिवर्ष सेवा शुल्क प्राप्त करने, सम्बद्ध संस्था को चुनाव में दो वोट के पावर की जगह उनके सदस्यों के समानुपात में वोटिंग पावर निर्धारित करने, फेडरेशन के राज्यस्तरीय स्वरूप को वृहद करने के लिए प्रत्येक जिले के चैंबर सदस्यों को फेडरेशन का सदस्य मानने और इसके लिए जिलों में निर्धारित सदस्यता शुल्क का 20 प्रतिशत शुल्क फेडरेशन के खाते में भेंजने की व्यवस्था करने, क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के लिए फेडरेशन में उनके क्षेत्र में इस्टेब्लिशमेंट काॅस्ट की व्यवस्था का प्रावधान करने और एक जिला में एक से अधिक चैंबर को फेडरेशन से सम्बद्धता नहीं देना सम्मिलित है.

प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर कार्रवाई
वहीं आमसभा में गहन चिंतन के बाद समस्त प्रस्तावों को चैंबर के लिए अनुकूल मानते हुए उसे संविधान संसोधन कमिटी के पास विचार के लिए निर्गत करने का निर्देश दिया गया. यह भी कहा गया कि संविधान संशोधन कमिटी समस्त प्रस्तावों पर विचार कर शीघ्र ईओजीएम आयोजित कर प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर कार्रवाई करे.

संयुक्त रूप से सभी उम्मीदवारों को बधाई
कोविड की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष आपसी सामंजस्य से सदस्यों का निर्विरोध चयन करने के निर्णय में उम्मीदवारों की ओर से मिले सहयोग के लिए चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. कहा कि ऐसा करके सदस्यों ने देश में बेहतर मिशाल प्रस्तुत की है. इसके साथ ही उन्होंने चैंबर के सत्र 2020-21 के लिए गठित कार्यकारिणी सदस्यों और पांच प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की.


निर्विरोध रूप से चयनित कार्यकारिणी सदस्यों की सूची

  1. प्रवीण कुमार जैन (छाबड़ा)
  2. धीरज तनेजा
  3. आदित्य मल्होत्रा
  4. अमित शर्मा
  5. दीनदयाल बरनवाल
  6. किशोर मंत्री
  7. परेश गट्टानी
  8. आरडी सिंह
  9. राहुल मारू
  10. राम बांग
  11. शैलेष अग्रवाल
  12. संजय अखौरी
  13. सोनी मेहता
  14. वरूण जालान
  15. अमित किशोर
  16. मनीश कुमार सर्राफ
  17. मुकेश अग्रवाल
  18. नवजोत अलंग
  19. राहुल साबू
  20. रोहित अग्रवाल
  21. विकास विजयवर्गीय

निर्विरोध रूप से निर्वाचित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

उपाध्यक्ष निर्वाचित क्षेत्र
आकर्ष आनंद पलामू प्रमंडल
आलोक मल्लिक संथाल परगना प्रमंडल
अमित माहेश्वरी साउथ छोटानागपुर प्रमंडल
निर्मल झुनझुनवाला कोयलांचल प्रमंडल
वैभव जैन नाॅर्थ छोटानागपुर प्रमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details