झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा, तलाश भी हुई तेज - रांची न्यूज

झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). नक्सली अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये और रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

Announcement of reward on Naxalites
Announcement of reward on Naxalites

By

Published : Nov 8, 2022, 7:28 PM IST

रांची:झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है. अब झारखंड पुलिस वैसे जिलों के वांटेड नक्सली जिनका कद उनके संगठन में बढ़ा है, उनके ऊपर भी नए सिरे से ही नामों की घोषणा कर रही है. इसी के तहत पलामू जिले में सक्रिय तीन भाकपा माओवादियों के ऊपर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- 17 अक्टूबर से झारखंड पुलिस का मुखबिर राजा साहेब लापताः ढूंढने वाले को इनाम, महकमे ने जारी किया इश्तेहार

तीन पर इनाम की घोषणा:झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव (Naxalite Abhijit Yadav) और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). अभिजीत यादव और गोदराय यादव दोनों ही संगठन में जोनल कमांडर के पद पर हैं. तीनों ही नक्सली पलामू इलाके में सक्रिय हैं और काफी समय से फरार चल रहे हैं.

हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में सक्रिय वैसे नक्सली कमांडर जिन पर पूर्व में इनाम घोषित था लेकिन उनका कद अब उनके संगठन में बढ़ गया है उसकी जानकारी मांगी गई थी. गौरतलब है कि पूर्व में अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर पांच 5 लाख के इनाम घोषित थे. जानकारी के अनुसार दोनों को संगठन में अब जोनल कमांडर बना दिया गया है ऐसे में दोनों की इनाम राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है.

एक दर्जन की सूची तैयार:मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों के एक दर्जन नक्सलियों की सूची तैयार की गई है, जिनके ऊपर भी नए सिरे से ही नाम की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details