झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा होंगे झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की शिफारिश - Jharkhand news

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. होंगे सुप्रीम कोलेजियम की 13 दिसंबर को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. कॉलेजियम ने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से की है.

anjay kumar mishra new chief justice of jharkhand
anjay kumar mishra new chief justice of jharkhand

By

Published : Dec 13, 2022, 11:01 PM IST

रांची:जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसके बाद 20 दिसंबर को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा शपथ ले सकते हैं. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवा दी है.

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिशों में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मित्तल और करोल के अलावा कॉलेजियम ने मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर करने की सिफारिश की है.

देखें लिस्ट

कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के नाम की भी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अनुशंसा की. इसने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की. कोलेजियम की सिफारिशें अगर केंद्र द्वारा स्वीकार की जाती हैं, तो CJI सहित 34 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख और गौहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details