झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जानवर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - Animal theft incident captured in CCTV

राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के भुंइया टोली से जानवर की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना सीसीटीवी में हुई कैद है. तीनों आरोपी जानवर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

3 accused of stealing animals arrested
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 7:13 PM IST

रांची: पुलिस ने जानवर चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह घरों के बाहर, खटाल अन्य जगहों से जानवर चोरी करता था. ये चोर इन जानवरों को मांस बेचने वालों को बेचा करते थे. इस गिरोह ने नामकुम थाना क्षेत्र के भुंइया टोली में बीती 13 मई की रात एक खटाल से 2 जानवर की चोरी की थी. खटाल मालिक रंजीत कुमार ने नामकुम थाने में 2 जानवर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोरी गए जानवरों की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है. नामकुम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें-रांची: देशभर में 400 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई थी जानवर चोरी की घटना
नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इस मामले में बताया कि जानवर चोरी की घटना का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. जांच में खटाल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें जानवर चोरी करते तीन युवक दिखे. तीनों रात में खटाल से दो जानवर को चोरी कर ले जा रहे थे, उसके बाद छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके नाम शाहबाज कुरैशी, जाफिर कुरैशी और सोनू कुरैशी हैं. तीनों कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली का रहने वाले हैं. वहीं, तीनों से पूछताछ में कबूल किया है कि जानवर की चोरी कर वो दूसरों को बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details