रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand State Congress Committee) के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के खिलाफ नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश अध्यक्ष के कार्यशैली से नाराज पार्टी नेता गोलबंद हो रहे हैं और अपनी बातों को आलाकमान तक पहुंचाने की रणनीति बना रहे हैं. गुरुवार को यूथ कांग्रेस में रहे पुराने नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें उन्होंने संगठन की जमीनी हकीकत को रखा.
इसे भी पढे़ं: पेट्रोल की कीमत 100 पार करने वाले मंत्री जी ही पार हो गए: रामेश्वर उरांव
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय पासवान, महगामा विधायक सह सचिव दीपिका पांडे सिंह और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह समेत नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने एक सुर में कहा, कि संगठन चलाने में पुलिसिया रवैया बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रामेश्वर उरांव के कार्यशैली पर सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के खिलाफ लगातार दिल्ली जाकर पार्टी के नेता और विधायक शिकायत कर रहे हैं. पार्टी के कई नेता एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले को लागू करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब तक आलाकमान की ओर से इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं नेताओं को जिले से बाहर नहीं जाने के लिए चिट्ठी भी निकाली गई है, जिससे नेता खासा नाराज दिख रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पुराने यूथ कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक के मकसद को लेकर कहा, कि इससे संगठन की जमीनी हकीकत सामने आई है और कार्यकर्ताओं की जो नाराजगी है, वह भी रखी गई है.