झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 अगस्त से 10 दिसंबर तक चलेगा 'अंगीकार अभियान', शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को दिया जाएगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'अंगीकार अभियान' को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आओजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि नए भारत के लिए गांधी जी आज भी प्रेरणा श्रोत हैं. इन्हीं आदर्शों को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना के तहत अंगीकार अभियान को लॉन्च किया गया है.

अंगीकार अभियान की होगी शुरुआत

By

Published : Sep 12, 2019, 9:01 PM IST

रांची: नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास और आवास विभाग की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'अंगीकार अभियान' को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड मंत्रालय के सभागार में किया गया. जिसमें राज्य के सभी निकायों के नगर प्रबंधक, सी एल टी सी विशेषज्ञ और पी एम सी समन्वयकों को अंगीकार अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया गया.

वर्कशॉप को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती आ रही है और नए भारत के लिए उनके आदर्श आज भी प्रेरणा श्रोत हैं. इन्हीं आदर्शों को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना के तहत अंगीकार को लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने वालों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने पीएम की ओर से कहे गए बात 'देश के लोगों को घर नहीं देना बल्कि उनका पूरा जीवन बदलना है' इसी के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों के बीच पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवन, जल संरक्षण, कूड़े का सही निष्पादन, धुएं से मुक्त किचन, आपस में मिल जुलकर रहने से लेकर ऊर्जा संरक्षण जैसी तमाम बातों को लेकर जागरूकता फैलाई.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगाई सौगातों की झड़ी, कहा- पांच साल के लिए झारखंड फिर लगाएगा विकास का डबल इंजन

बता दें कि केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 'अंगीकार अभियान' की शुरुआत की है, जो 29 अगस्त से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा. इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को दिया जाएगा. इस अभियान के तहत केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details