रांचीःजिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की रिक्तियों को भरने के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रखंडवार वैकेंसी का शेड्यूल निकालने और ग्राम सभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया गया है.
डोर टू डोर विजिट
इस बैठक में इम्यूनाईजेशन की समीक्षा के क्रम में बीसीजी, पेंटा-3 टीकाकरण की समीक्षा की गई. वहीं चान्हो और मांडर सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को घर-घर विजिट कर, टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. ड्यू लिस्ट के अनुसार VHSND (village Health Sanitisation & Nutrition Day) के दिन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, अगर उस दिन बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाता है तो डोर टू डोर विजिट कर बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मांडर सीडीपीओ का वेतन स्थगित करने का आदेश भी दिया गया है. वहीं एएनसी 2 में खराब परफॉर्मेंस के लिए बेड़ो सीडीपीओ और एएनसी 4 में खराब प्रदर्शन के लिए नगड़ी सीडीपीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बुंडू, बुढ़मू, नामकुम के सीडीपीओ को पिछले तीन महीनों से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंःदलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे