रांची: मानदेय में वृद्धि को लेकर पिछले 41 दिनों से राजभवन के समक्ष आंदोलन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का आंदोलन और भी तेज हो गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका संघ मशाल जुलूस निकालेगी. मोरहाबादी से पैदल मार्च करते हुए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ और सीटू के बैनर तले राजभवन तक पहुंचेंगे.
सरकार के खिलाफ आंदोलन
आंगनबाड़ी सेविका संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रशासन की ओर से किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ सेविका संघ मशाल जुलूस निकालेगी. उनका कहना है कि सरकार एक तरफ 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारा लगाती है और दूसरी तरफ उनके इशारे पर प्रशासन बेटियों पर लाठी चला रही है. जहां एक तरफ सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है तो वहीं, दूसरी तरफ नारियों को अपमानित किया जाता है.