झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फायरिंग, ढाबा मालिक की गोली मार कर हत्या - रांची न्यूज

रांची में एक ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई है. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने शमसुल होदा को ढाबा के अंदर घुसकर गोली मार दी. Murder of dhaba owner Shamsul in Ranchi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 6:48 PM IST

रांची: राजधानी के नगड़ी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मारा गया युवक शमसुल होदा नगड़ी इलाके में अनस नाम का ढाबा चलाया करता था. तीन की संख्या में अपराधियों ने शमसुल की ढाबे के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-पत्नी की हत्या कर खुद लगा था खोज में, हत्यारा पति गिरफ्तार, कब्र से निकाला गया शव

ढाबा में ही मार दी गोली:मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय शमसुल होदा हर दिन की तरह नगड़ी स्थित अपने ढाबे में बैठ कर कामकाज निपटा रहे थे. इसी दौरान अचानक तीन की संख्या में अपराधी ढाबे के अंदर पहुंचे और शमसुल होदा को निशाना बना कर फायरिंग करने लगे. इस दौरान शमसुल होदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार हो कर मौके से फरार हो गए.

मौके पर ही मौत:शमसुल होदा को अपराधियों ने तीन गोली मारी है. मौके से कई खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं. गोली लगने की वजह से शमसुल होदा की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर पहले से शमसुल होदा को पहचानते थे ढाबे में और कई अन्य लोग भी बैठे हुए थे लेकिन अपराधियों का निशान शमसुल होदा ही थे.

जांच में जुटी पुलिस:रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तीन की संख्या में आए अपराधियों ने अनस ढाबा के मालिक शमसुल होदा की गोली मार कर हत्या कर दी. अभी तक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की खोज में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मामले में अभी तक किसी तरह के जमीन विवाद की बात सामने नहीं आई है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details