पटनाः साल 2023 में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. उन्हीं में से एक हैएक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (actress amrapali dubey) और युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू की अपकमिंग फिल्म 'शादी मुबारक'. इस फिल्म का फर्स्ट लुक (film Shaadi Mubarak First look released) मकर संक्रांति के अवसर पर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म को भोजपुरी के सारे कलाकारों ने अपने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसको देखकर बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं.
ये भी पढे़ंःAmrapali Dubey Pregnant? बिना शादी मां बनने जा रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे?, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुडन्यूज
साइकिल चलाती नजर आईं अमरपाली दुबेः फिल्म का फर्स्ट लुक में अरविंद अकेला कल्लू आम्रपाली दुबे को फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस पोस्टर में गांव की पगडंडियों पर साइकिल चलाती अमरपाली दुबे नजर आ रही हैं. दर्शकों को उनका यह लुक बेहद पसंद आया है. एसआरके मीडिया एंटरटेनमेंट कृत भोजपुरी फिल्म 'शादी मुबारक' एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक फिल्म है. फिल्म के प्रोड्यूसर रौशन सिंह ने बताया कि अब तक भोजपुरी के दर्शकों ने कई पारिवारिक और सामाजिक फिल्में देखी होंगी लेकिन हमारी यह फिल्म उन सब से बेहद अलग और अनोखी है.
"फिल्म में पारिवारिक रिश्तों की नई कहानी दर्शकों के सामने होगी. गीत संगीत और संवाद नेक्स्ट लेवल का होगा. इस फिल्म को बेहद बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं. ये एक बड़ी बजट की फिल्म होगी और इसमें मनोरंजन बेशुमार होगा. हमारी यही कोशिश है कि हम साल 2023 में एक अच्छी और बड़ी फिल्म अपने दर्शकों को दें"रौशन सिंह, प्रोड्यूसर
फिल्म की कहानी श्याम देहाती ने लिखी हैःइस फिल्म की की कहानी श्याम देहाती ने लिखी है. और निर्देशक आनंद सिंह हैं, जबकि फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे मेन लीड में है. उनके साथ फिल्म में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बबलू खान, राजेश तोमर, विजयालक्ष्मी, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे और मौसम ने मुख्य भूमिका निभाई हैं.
फिल्म के शानदार संगीत ओम झा के हैंः इस फिल्म में शानदार संगीत ओम झा के हैं. गानों के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, आजाद सिंह, यादव राज, आशुतोष तिवारी और शेखर मधुर हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. स्क्रीनप्ले और डायलॉग अरविंद तिवारी का है, जबकि सिद्धार्थ सिंह इस फिल्म के डीओपी हैं.