रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक झारखंड में चुनावी सभा कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा में चुनावी सभा किया. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर और अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी को किया चैलेंज
इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि अपने 55 सालों के शासन और बीजेपी के पांच साल के शासन का हिसाब लेकर मैदान में आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 5 साल में विकास की गंगा को दलित समाज के घर में पहुंचाने का काम किया. आज तक आदिवासियों के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा था, लेकिन बीजेपी ने ही आदिवासियों के हित में सोचा.