झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर आएंगे अमित शाह, जामताड़ा से जन आशीर्वाद यात्रा का करेंगे उद्घाटन - Amit Shah will visit Jharkhand

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान से वे जन आशीर्वाद यात्रा का उद्घाटन करेंगे तो वहीं रांची में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

अमित शाह

By

Published : Sep 17, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 10:47 PM IST

रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. बीजेपी के बड़े नेता लगातार झारखंड दौरे पर आकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं तो वहीं जनता को सरकारी योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं.

देखें खबर

यह भी पढ़ें-जामताड़ा से गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

यह है कार्यक्रम
बुधवार को झारखंड दौरे पर आए अमित शाह विशेष विमान से10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचेंगे. वहीं से हेलीकॉप्टर से वे जामताड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान से वे जन आशीर्वाद यात्रा का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे 2:30 बजे जामताड़ा से रांची लौट जाएंगे. वहां वे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 5.20 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details